Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्तमान सरकार कम से कम गाने का भाव ₹500 क्विंटल दिया जाए-डॉक्टर सुरेंद्र माननवाल

वर्तमान सरकार कम से कम गाने का भाव ₹500 क्विंटल दिया जाए-डॉक्टर  सुरेंद्र माननवाल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

छुटमलपुर -  भारतीय किसान यूनियन क्रांति की एक सभा का आयोजन छुटमलपुर क्षेत्र के ग्राम चंदा हाड़ी में संपन्न हुआ जिसका आयोजक सागर सैनी जी रहे और सागर सैनी जी को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी से नवाजा गया

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि वर्तमान सरकारों ने नीव वर्तमान सरकारों ने किसानों को लूटने का और लॉलीपॉप देने का कार्य किया है किसानों का शोषण लगातार सरकारों ने बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से किया है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम उत्तर प्रदेश में भी अपना संगठन बड़ी ताकत से खड़ा करने के लिए जा रहे हैंउत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति डॉक्टर  सुरेंद्र माननवाल ने कहा है कि सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट किसी भी कीमत पर लागू करने के लिए तैयार नहीं है कारण यह है कि इससे किसान को बहुत फायदा होगा और साथ-साथ में वर्तमान सरकार ने बासमती चावल का एक्सपोर्ट भी होना बंद कर दिया है जिससे किसान अपनी चावल बासमती को होने-पुणे दामों में बेचने के लिए मजबूर है और भारतीय किसान यूनियन क्रांति यह चाहती है कि वर्तमान सरकार कम से कम गाने का भाव ₹500 क्विंटल दिया जाए रही पेमेंट की बात वर्तमान में जो गाना मिले हैं वह सरकार के दबाव में काम कर रही है और वह किसानों का पेमेंट समय पर न देकर किसने की दुर्दशा देखने के लिए तैयार है किसान इस देश का अन्नदाता  है जो धरती से अन्न  पैदा कर सभी लोगों का पेट भरता है लेकिन कुंभकर्णी सरकार किसानों की तरफ बिल्कुल भी देखना पसंद कर नहीं रही है साथ में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि कर्मचारियों की पूर्ण पेंशन व्यवस्था बहाल होनी चाहिए मुख्यमंत्री बनेगा सभा को संजय पवार रणवीर चौधरी मोहित चौधरी अनिल चौधरी विनोद प्रजापति ऋतु सैनी महिला प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश करण सिंह गौतम आदि ने भी संबोधित कियाअनिल सैनी रविंदर मोहन सैनी जय कुमार सैनी आशीष सैनी सुधीर सैनी सोनवीर सैनी संजय पवार रणवीर चौधरी गुलजार मलिक मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।