Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति फेस-4 के अंतर्गत वार्ड 46 व वार्ड 38 में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मिशन शक्ति फेस-4 के अंतर्गत वार्ड 46 व वार्ड 38 में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आज वार्ड 46 व वार्ड 38 में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को कचरा प्रबंधन तथा पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति जागरुक किया और किचन कचरे की होम कम्पोस्टिंग के लिए प्रेरित किया।

महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति फेस-4 के अंतर्गत आज वार्ड 46 बेहट रोड स्थित नीलकण्ठ मंदिर में क्षेत्रीय पार्षद ज्योति अग्रवाल के सहयोग से मौहल्ला समिति से जुड़ी महिलाओं व क्षेत्र की अन्य महिलाओं के साथ निगम अधिकारियों ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व कचरा प्रबंधन के लिए विस्तार से चर्चा की। सहायक नगरायुक्त/नगर स्वास्थय अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने कहा कि पर्यावरण संतुलन, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा संग्रहण व जल प्रबंधन में महिलाओं की अहम भूमिका है। सहायक नगरायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में काफी वर्षो से चला आ रहा कूड़ाघर निगम ने समाप्त करा दिया है, अब क्षेत्र के लोगांे, विशेषकर महिलाओं की भी यह जिम्मेदारी है कि वे घर का कूड़ा कचरा बाहर इधर-उधर न फंक कर निगम की गाड़ियों को ही दे। पार्षद ज्योति अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं स्वच्छता के साथ ही किचन से निकलने वाले कचरे की होम कम्पोस्टिंग कर अपने गमलों व गॉर्डन के लिए जैविक खाद भी तैयार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति तभी सफल होगा जब महिलाएं आत्म निर्भर होगी और स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करेंगी।इसके अतिरिक्त वार्ड 38 न्यू माधव नगर स्थित विष्णुधाम कॉलोनी में भी क्षेत्र की महिलाओं को जल प्रबंधन व वृक्ष संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए जैविक कूडंे से होम कम्पोस्टिंग की जानकारी दी गयी। आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स की टीम के सहयोग से महिलाओं को होम कम्पोस्टिंग का डेमो भी दिखाया गया। इस दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सफाई निरीक्षक सोम कुमार, राजेश कुमार, आईटीससी मिशन सुनहरा कल फोर्स व उमंग की टीम और वालंटियर्स शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर