Ticker

6/recent/ticker-posts

जन सुनवाई में आयी 17 शिकायतों में से 04 का हुआ निस्तारण

 जन सुनवाई में आयी 17 शिकायतों में से 04 का हुआ निस्तारण 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जनसुनवाई में सफाई व लाईट खराब होने सम्बंधी आयी चारों शिकायतों का अविलंब निस्तारण कराया गया। सड़क निर्माण व नाला निर्माण के सम्बंध में जहां निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए वहीं अतिक्रमण के सम्बंध में आयी शिकायतों पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया। जन सुनवाई में आयी कुल 17 शिकायतों में से 04 का निस्तारण कराया गया। 

नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान वार्ड 8 दराकोटतला के अमन कश्यप ने हसनपुर में नालियों की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 36 खाता खेड़ी के फुरकान ने जैन कॉलोनी खाताखेड़ी में नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज द्वारा सम्बंधित सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को भेजकर तुरंत सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 60 खाता खेड़ी के मुदस्सिर अली ने मेन रोड पर बंद पड़ी लाइट को ठीक कराने तथा वार्ड 18 नंदपुरी के महेंद्र सिंह ने नंदपुरी में स्ट्रीट लाइट ठीक कराये जाने की मांग की। नगरायुक्त द्वारा पथ प्रकाश प्रभारी को आदेश कर अविलंब दोनों स्थानों पर लाइट ठीक करायी गयी। वार्ड 33 लक्ष्मणपुरी के मोहन शर्मा ने कॉलोनी में नई लाइट लगवाने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि नई लाइट ईईएसएल कंपनी द्वारा लगायी जा रही है, कंपनी के इंजीनियर इंचार्ज द्वारा अवगत कराया गया है कि अभी स्टॉक में लाइट उपलब्ध नहीं है लाइटों की आपूर्ति होने पर उक्त स्थल पर लाइट लगवा दी जायेगी।इसके अलावा वार्ड संख्या 32 सुदर्शन नगर कॉलोनी के संजय सिंघल ने सुदर्शन नगर में, वार्ड 52 ज्वालानगर के राजन अरोड़ा ने ज्वालानगर में तथा वार्ड 28 खान आलमपुरा के मोहित गुप्ता ने नाले के ऊपर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को उक्त तीनों स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय व महाप्रबंधक जलकल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर