Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में टॉप 10 सूची में सम्मिलित 20 बालिकाएं सम्मानित

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में टॉप 10 सूची में सम्मिलित 20 बालिकाएं सम्मानित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में टॉप 10 सूची में सम्मिलित 20 बालिकाओं को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सम्मानित किया गया। इसी के साथ हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले विद्यालयों के प्रबन्धकों को भी सम्मानित किया गया। यू0पी0बोर्ड की कक्षा 10 की 10 टॉपर बालिकाओं को 5000 रूपये प्रति बालिका व कक्षा 12 की 10 टॉपर बालिकाओं को 10,000 रूपये प्रति बालिका, कक्षा 05 से 06 में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले जनपद के 10 प्राथमिक विद्यालयों तथा कक्षा 08 से 09 में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले जनपद के 10 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 10,000 रूपये की धनराशि प्रति विद्यालय तथा प्रशस्ति पत्र एवं कक्षा 10 से 11 मंे 100 प्रतिशत उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले जनपद के 05 माध्यमिक विद्यालयों को 20,000 रूपये की धनराशि प्रति विद्यालय एवं 05 नवजात बालिकाओं को बेबी केयर किट व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्रों को दिए जाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने बताया कि मिशन शक्ति फेज-04 के तहत 14 अक्टूबर 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से रैली का आयोजन किया जायेगा जिसे कार्यालय विकास खण्ड, बलियाखेड़ी से संचालित कर कलेक्ट्रेट पर समाप्त किया जायेगा। इसके उपरान्त 11ः00 बजे मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा मिशन शक्ति, फेज-04 के शुभारम्भ के सीधा प्रसारण से सभी सम्बन्धित विभागों को जोड़ा जायेगा। रैली में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतराज विभाग, नगर निगम, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, खेल विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ-साथ लगभग 17 विभागों के महिला कार्मिकों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं यथा-कोविड-19 से प्रभावित बालक/बालिकाओं को उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा सखी-वन स्टॉप सेन्टर योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

सम्मानित किये जाने वाली बालिकाओं में इण्टरमीडिएट की  एस0डी0इण्टर कॉलेज नकुड की मनप्रीत कौर, ए0एच0पी0 इण्टर कॉलेज छुटमलपुर की प्रियमवदा शर्मा, नव जनोदय इण्टर कॉलेज सुल्तानपुर चिलकाना की सृष्टी त्यागी, श्री राम कृष्ण योगाश्रम इण्टर कॉलेज की कु0 शिखा, कु0 पायल, इण्टर कालेज भलस्वा ईसापुर की कु0 रोनक शर्मा, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज टिकरौल की कु0 निक्की, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज देवला की कु0 सपना, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज गागलहेडी की कु0 सफीया, पीजी पायस इण्टर कालेज की कोमल देवी को प्रशस्ति पत्र के साथ ही 10,000 रूपये का प्रतीकात्मक चैक प्रति बालिका को देकर सम्मानित किया गया।इसी प्रकार हाईस्कूल की एस0डी0इण्टर कॉलेज नकुड की कु0 खुशी, स्टार पेपर मिल्स सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज की कु0 सौमिया जैन, कु0 परी शर्मा, श्री भारत विद्यापीठ इण्टर कालेज की कु0 शीतल देवी, महर्षि दयानन्द इण्टर कालेज नवीन नगर की कु0 श्रुति गुप्ता, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज टिकरौल की कु0 सोनिया करनवाल, दिलाराम सैनी इण्टर कॉलेज रामपुर कला की कु0 आईसा प्रवीन, ठा0 फूल सिंह मैमो इण्टर कॉलेज की कु0 दिव्यांशी, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की कु0 कशिश को 5000 रूपये प्रति बालिका प्रतीकात्मक चैक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, एसपी यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा,  उपजिलाधिकारी नकुड श्री अजय कुमार अम्बष्ट सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बालिकाओं के अभिभावक तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत