Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान चरण-04 का हुआ शुभारम्भ

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान चरण-04 का हुआ शुभारम्भ 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा सशक्तिकरण के तहत शारदीय नवरात्र के प्रारम्भ एवं “मिशन शक्ति” फेज-04 के शुभारम्भ के अवसर पर विकासखण्ड बलियाखेडी से कलेक्ट्रेट तक हजारों की संख्या में एक भव्य महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त 11ः00 बजे मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा मिशन शक्ति, फेज-04 के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में दिखाया गया। रैली में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतराज विभाग, नगर निगम, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, खेल विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित समस्त विभागों की महिला कार्मिकों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी, सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन तथा बालिकाओं महिला कमाण्डों, पुलिस बीट की बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।रैली ने 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। इसके अतिरिक्त इस जागरूकता रैली ने महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,  चिकित्सा सुविधा संबंधी मातृ वंदना योजना, जन आरोग्य योजना,  पुलिस सहायता संबंधी जानकारी, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा अन्य योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण जन जागरण के ये कार्यक्रम जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में आयोजित किये जाएंगे तथा कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीयन करते हुए उन्हे कल्याणकारी योजनाओं से जोडा जाएगा।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में नगर निगम, पुलिस, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज आदि विभागों में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक,  जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन सहित समस्त सीडीपीओ, एएनएम, आशा, अध्यापिकाएं, आंगनबाडी कार्यकत्री एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ