जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सुनी बंदियों की समस्याएं, मुख्यधारा से जुड़ने की दी नसीहत
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
शनिवार को जिला कारागार में होमगार्ड्स व कारागार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ धर्मवीर प्रजापति पहुँचे जहां पर उनका जिला कारागार प्रशसन व बंदियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान होमगार्ड्स व कारागार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ योग गुरु पद्मा श्री भारत भूषण जी भी पहुंचे जिनका जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा, जिला कारागार अधीक्षिका अमिता दुबे द्वारा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं योग गुरु का बुके देकर माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया, जिला कारागार में बंद बन्दियों द्वारा भी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का मलयार्पण कर स्वागत किया गया, इस दौरान जेल प्रशासन द्वारा जेल में की गयी मूलभूत व्यवस्था एव साफ-सफाई को देखकर मंत्री जी ख़ूब सराहा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने इस दौरान जिला कारागार में बंद बन्दियों से मानसिक संवाद भी किया, मंत्री ने कहा कि जो अपने माता-पिता को दुःख देता है, वह कभी संसार में सुखी नहीं रह सकता, आपके कारागार के अन्दर आ जाने से सबसे अधिक दुखः माता-पिता व परिजनों को ही होता है, इसलिए कारागार से बाहर निकलकर दोबारा, ऐसा कोई काम न हो, जिससे पुनः कारागार में आना पड़े, मंत्री के उद्बोधन सुनकर बंदियों को उनके द्वारा किए गए अपराध का पश्चाताप होने लगा, कई बंदी भावुक हो गये, इसके बाद बंदियों ने मंत्री के सामने भविष्य में दोबारा अपराध न करने का संकल्प भी लिया, इससे पहले मंत्री जी ने मिलायी पर आयी महिलाओ से सवांद किया और उनके द्वारा बन्दियों के हितों में किये जा रहें प्रयासों से अवगत कराया।
0 टिप्पणियाँ