Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-किसानों की समस्याओं को लेकर  कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी से भेंट की और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा

उन्होने कहा कि बाढ पीडित किसानों को कम से कम 3 हजार रूपये प्रति बीघा की दर से मुआवजा दिलाया जाये तथा फसल नुकसान का अविलम्ब सर्वे कराया जाये।उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के निस्तारण हेतु ठोस कदम उठाये जाये उन ग्राम प्रधान व पटवारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाये जो आवास पशुओं की समस्या का निस्तारण करने में असमर्थ है यमुना नदी व हिंडन नदी द्वारा किसानों की जमीन का कटाव और फसल के नुकसान की जांच कराकर तुरन्त उनकी मदद की जाये।  उन्होंने कहा कि पहांसू बिजली घर के समीप जमीन को छूते हुये बिजली के तार से कई बड़े हादसे होने की सम्भावना है। उनका सर्वे कराकर तुरन्त ठीक किया जाये।किसानों ने कहा कि ट्यूवैल के बिजली बिल पर अवैध वसूली न की जाये ।समस्त जिले में सभी सहकारी समितियों पर यूरिया, डी०ए०पी० आदि उर्वरकों की बहुत कमी चल रही है, किसानों को लाईन में खड़ा होकर एक एक कटटा मिलता है, उक्त समस्या का भी हल कराया जावे।ग्राम मंघोर तहसील नकुड का लेखपाल जमीन का हिस्सा प्रमाण पत्र नही बनाता है, के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे ।ग्राम शब्बीरपुर में अहतमाल की नकल नहीं निकलने के कारण किसान बहुत पेरशानी में हैं, उनकी समस्या का निस्तारण जल्द हो व नदी में अवैध कब्जा मुक्त भूमि कराकर नदी की जमीन को छुडाई जाये व उसमें वृक्षा रोपण करा दिया जाये।चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का पैमेन्ट बकाया है, उनका तुरन्त पैमेन्ट कराया जावे व सत्र 2023-24 का गन्ना मूल्य 500रू0 कु० घोषित किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस