Ticker

6/recent/ticker-posts

FBD ट्रस्ट ने किया 139वे रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

 FBD ट्रस्ट ने किया 139वे रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) एव सयुक्त व्यापार संघ/ सदर बाजार एसोसिएशन द्वारा सयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन सदर बाजार मार्किट में किया किया गया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, व्यापारी नेता विवेक मनोचा, सूरज प्रकाश ठक्कर ने संयुक्त रूप से किया। इस रक्तदान शिविर में 74 रक्तदाताओं में अपने खून का दान किया।

नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि एफ.बी.डी ट्रस्ट व व्यापार मंडल द्वारा जनहित को समर्पित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। उमस व चिपचिपी गर्मी के बावजूद भी व्यापारी बन्धु एव क्षेत्रवासीयो ने बढ़ चढ़कर शिविर में भाग लिया है। यह देखकर खुशी हो रही है कि लोग रक्तदान करने और जीवन बचाने के लिए एक साथ  सहयोग करते है। हम उन सभी रक्तदाताओं के आभारी हैं जो रक्तदान शिविर में नियमित रक्तदान करते है।व्यापारी नेता विवेक मनोचा व सूरज प्रकाश ठक्कर ने बताया कि गर्मी के दिनो मे अक्सर ब्लड बैंको में रक्त की कमी होने लगती है जिसके मद्देनजर थैलासीमिया पीड़ित बच्चो, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। संस्था 24 घण्टे जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है।इसी कड़ी में आज व्यापार मंडल ने भी सहयोग प्रदान किया है जो आगे भी जारी रहेगा।व्यापारी नेता शिव गुम्बर व तरुण सचदेवा ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी के समय भी एफबीडी संस्था द्वारा जनपद में रक्त, प्लेटलेट, प्लाज्मा उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई जाती है। रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। दिल से संबंधी बीमारी के साथ-साथ शरीर में अन्य पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। रक्तदान शिविर में सुरेंद्र मोहन चावला,अर्जुन शर्मा, पार्थ माहेश्वरी, टिंकू अरोड़ा,विनीत रामपाल, नीरू सिंह, कमल शर्मा,चेतन सचदेवा, मनीष अरोड़ा, अबरार, मदन लाम्बा, आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा