Ticker

6/recent/ticker-posts

खेलों इण्डिया सेन्टर योजना के तहत जूडो के लिए आवेदन आमंत्रित

खेलों इण्डिया सेन्टर योजना के तहत जूडो के लिए आवेदन आमंत्रित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय खेल प्राधिकरण युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलों इण्डिया सेन्टर योजनान्तर्गत जनपद के लिए जूडो खेल का निर्धारण किया गया है। जिसके संचालन के लिए जूडो के खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। जिसमें 15 बालक तथा 15 बालिकाओं का चयन होना है। ऐसे खिलाडियों जिनकी आयु 01 अप्रैल, 2023 को 9 से 15 वर्ष के मध्य हों वो आवेदन कर सकते हैं। चयनित खिलाड़ी खेल निदेशालय उ0प्र0 के दिशा निर्देश एवं भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्हें प्रतिवर्ष खेल किट एवं खेल उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।

जूडो खेल से सम्बन्धित 09 से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के इच्छुक खिलाड़ी अपना आधार कार्ड एवं जन्मतिथि हेतु सक्षम स्तर से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, दो फोटो एवं अभिभावक या पिता द्वारा सहमति पत्र होना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र 20 जुलाई तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर