Ticker

6/recent/ticker-posts

जीएसटी को ईडी के दायरे में शामिल करना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक: साबरी

 जीएसटी को ईडी के दायरे में शामिल करना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक: साबरी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले जीएसटी को ईडी के दायरे में शामिल कर व्यापारियों व उद्यमियों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि जीएसटी में अफसरशाही छोटे व्यापारी के लिए जी का जंजाल बन गई है। इसलिए जीएसटी के नियमों का सरलीकरण किया जाना चाहिए। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को ईडी के दायरे में शामिल कर लिया गया है। अब अगर कोई व्यापारी जीएसटी नहीं देता है तो उसे ईडी सीधे गिरफ्तार कर लेगी और जमानत भी नहीं मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी प्रणाली इतनी जटिल है कि जो व्यापारी जीएसटी भी दे रहे हैं, उन्हें किसी भी प्राविधान में फंसाकर जेल में डाला जा सकता है अर्थात देश के किसी भी व्यापारी को केंद्र सरकार जब चाहे जेल भेज देगी। यह बहुत ही खतरनाक है। व्यापारी व्यापार करने की बजाय स्वयं को ईडी से बचाता फिरेगा। उन्होंने कहा कि देश के छोटे-छोटे व्यापारी भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। कोई भी व्यापारी नहीं बचेगा और उन्होंने कहा कि जीएसटी को ईडी के दायरे में शामिल करना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए केंद्र सरकार को जीएसटी को ईडी के दायरे में शामिल करने के आदेश को तत्काल वापस लेना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ