Ticker

6/recent/ticker-posts

मेयर व नगरायुक्त ने ढमोला किनारे की कॉलोनियों का लिया जायजा

मेयर व नगरायुक्त ने ढमोला किनारे की कॉलोनियों का लिया जायजा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के अनेक क्षेत्रों में जल भराव के कारण पैदा हुए हालात का मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने जायजा लिया और अत्यधिक जलभराव के कारण फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाने की व्यवस्था की। मेयर व नगरायुक्त ने लोगों को धैर्य रखते हुए इस प्राकृतिक चुनौती का मुकाबला करने की अपील की। उन्होंने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निगम द्वारा उठाये जा रहे कदमों से भी अवगत कराया। 


  दो दिन की लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जल भराव से जूझ रहे लोगों से मिलने, उनके रहन-सहन और हालात का जायजा लेने के लिए आज सुबह मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह निगम अधिकारियों नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के साथ ढमोला किनारे की कॉलोनियों सेतिया विहार, संत नगर, नीलकंठ धाम, बृजेश नगर, साकेत कॉलोनी, पंजाबी बाग, दयाल कॉलोनी पहुंचे। मेयर व नगरायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे भयभीत न हों और धैर्यपूर्वक इस प्राकृतिक चुनौती का मुकाबला करें। उन्होंने लोगों को बताया कि शहर में प्रशासन द्वारा बनाये गए करीब आधा दर्जन राहत शिविरों में निगम द्वारा भोजन व सफाई आदि की व्यवस्था की गयी है और सफाई के लिए 6 सफाई निरीक्षकों के अलावा सफाई कर्मचारी तैनात किये गए है। मेयर व नगरायुक्त ने राहत शिविरों में निगम द्वारा भेजे गए भोजन के सम्बंध में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। मेयर व नगरायुक्त ने लोगों को बताया कि नगर निगम द्वारा जलभराव से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वार्ड 13 देहरादून रोड़ स्थित खालसा कांवड़ शिविर, वार्ड 26 के अमर शहीद स्कूल, नंदपुरी, मानकमऊ रविदास मंदिर के निकट तथा प्रकाशलोक व मंदीप सैनी के घर के निकट मड़ पम्प लगाया गया है। इसके अलावा वार्ड 8 चकदेवली, वार्ड 31 एकता कॉलोनी, वार्ड 39 पेपर मिल, वार्ड 9 सौ फुटा रोड़, में मड़ पंप लगाए गए है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त दिल्ली रोड़, दीवानी कचहरी, रामविहार में सात सक्सन मशीन पानी निकासी के लिए लगायी गयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित