Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीमती रामवती मतृक आश्रित के रूप में सफाई कर्मी नियुक्त

श्रीमती रामवती मतृक आश्रित के रूप में सफाई कर्मी नियुक्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जनपद में सफाई कर्मी पद पर तैनात श्री महीपाल पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दाबकी गुर्जर पोस्ट पीटीआई सेन्टर पंचायत राज विभाग में विकासखण्ड पुंवारका की ग्राम पंचायत चकआदमपुर में कार्यरत थे जिनका स्वर्गवास हो गया था।

स्वर्गीय श्री महिपाल सिंह के स्थान पर उनकी धर्मपत्नी रामवती को सफाई कर्मी के पद पर मतृक आश्रित के रूप में जिला पंचायज राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा द्वारा नियुक्त किया गया।श्रीमती रामवती को नियुक्ति पत्र विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा