अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों मे झमाझम बरसेंगे बादल
रिपोर्ट-अमित यादव मोनू
सहारनपुर-जनपद मे बीते दो दिनों से हो रही बरसात ने जहा लोगो गर्मी और उमस से राहत प्रदान की तो दूसरी तरफ अधिकतम और न्युनतम तापमान मे भी गिरावट दर्ज हुई ।सावन के पहले ही दिन शुरू हुई मुसलाधार बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है।हालकि मानसून की सक्रियताे के कारण शाम के समय बढती उमस ने लोगो जरूर परेशान किया
दरअसल मौसम विभाग ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश समेत अधिकांश उत्तर भारत मे दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की आधिकारिक घोषणा पिछले सप्ताह ही कर दी थी। मानसून के कारण उत्तर भारत मे लगभग सभी जगह दो दिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।जून की अंतिम सप्ताह से बारिशों की गतिविधियों मे कमी आने के कारण सहारनपुर समेत अधिकांश उत्तर भारत मे उमस के कारण चिपचिपाती गर्मी ने जीना दुशवार कर रखा था।वही बीते तीन दिनो से तापमान में भी वृद्धि देखी जा रही जिसके कारण लोगो को गर्मी से राहत नही मिल पा रही थी।मंगलवार दोपहर से रूक रूक कर हो रही मध्यम दर्जे की बरसात अभी दो से तीन और जारी रहने का पूर्वानुमान है । दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी के कई क्षेत्रों मे जलभराव की स्थिति देखने को मिली दो दिनो से हो रही बारिश के कारण सडकों पर पानी भरने से राहगीरों को परेशानियो से गुजरना पड़ा।पुराने और नये शहर की कई कॉलोनी में बरसात के पानी के कारण जलभराव की स्थिति की उतपन्न हुई।ग्रामीण इलाकों मे हो रही अच्छी बरसात से किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी है धान की फसल की रोपाई बरसात फायदेमंद साबित हो रही है।वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाडी में बने कम दवाब के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिन बारिशों के अच्छे दौर देखने को मिल सकते है।
0 टिप्पणियाँ