देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाने वाला किसान आज परेशान-सौरभ त्यागी
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन तोमर की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए मुजीबुर्रहमान इदरीसी को तहसील अध्यक्ष मनोनीत कर किसानों व संगठन हितों के लिए कार्य करने की अपेक्षा की गई।
एक पैलेस में आयोजित भाकियू तोमर की बैठक में समाजसेवी मुजीबुर्रहमान इदरीसी कक तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया।संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाने वाला किसान आज परेशान है।किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू तोमर लगातार संघर्ष कर रही है और करती रहेगी।प्रदेश सचिव अदनान,ज़िला मंत्री मिंटू वालिया,जिला सचिव विजय त्यागी व संगठन मंत्री राशिद अंसारी ने कहा कि भाकियू तोमर मजबूती के साथ किसानों की बात रखने वाला संगठन है।नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसानों का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा चाहे इसके कितना भी संघर्ष करना पड़े।इस दौरान मा0 फुरकान अहमद,साजिद इदरीसी,सेहवार, जिशान, शराफ़त अब्बासी, अब्दुल बासित, गुरमीत पाल,दिलशाद, वसीम,शहज़ाद,मा0सत्तार, आशु,कैफ़, नदीम,गुलफाम,फजलुर्रहमान, सफीर,शमशीर, विजय व पंकज आदि काफी लोग मौजूद रहे।संचालन नसीम आज़ाद ने किया।
0 टिप्पणियाँ