Ticker

6/recent/ticker-posts

नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ़्तार

नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ़्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि युवती को पहले बरामद कर लिया गया था।

थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक व्यक्ति कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक पर अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और तीन अन्य लोगों पर आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाया था।पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी और पीड़िता को बरामद कर लिया गया था।उक्त मामले में पुलिस लगातार वर्क कर रही थी।शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसआई कृष्णपाल सिंह व कॉन्स्टेबल पारुल ने अभियुक्त साहिल उर्फ चेतू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम कल्लरपुर गुर्जर को कंजौली पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमे में पोक्सो सहित अन्य धाराएं बढ़ाई गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा