Ticker

6/recent/ticker-posts

मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा शाहपुर के समस्त सम्बद्ध घटक संगठनों ने के हजारों कर्मचारियो ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में  एक ज्ञापन सौंपा

संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अप सूत्रीय मांगों पर विचार व्यक्त किये जिसमे मुख्य गांग कार्मिक विभाग द्वारा जारी स्थानान्तरण नीति 2023 यो पैसा 12 में संशोधन पुरानी पेशन की बाहाली, वेतन विसंगतिया आउटसोर्सिग संविदा कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी सुरक्षा भविष्य में स्थायीकरण हेतु नीति तथा समान कार्य का समान वेतन सीचपाल सोमप्रवेक्षक, जिलेदार एवं नलकुप चालक ट्यूबवेल टेक्नीशियन वेटनरी फार्मासिस्ट आदि कर्मचारियों की सेवा नि का शीघ्र प्रख्यापन एवं अन्य मांगों पर अपने विचार व्यक्त किये तथा सत्पात कर्मचारी कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा / राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के र अपनी मांगे ना माने जाने की स्थिति में हाईकमान द्वारा जो भी आन्दोलनात्मक कार्यक्र जारी किया जायेगा जसरी पूर्ण मनोयोग से सफल बनायेगे। कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा, सहारनपुर के जिला अध्य सुनील कुमार डोभाल, जिला मंत्री एसएस नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमीम अहमद, उत बाबूराम, ऑडिटर सौरम गौतम, कोषाध्यक्ष लाल, संगठन मंत्री शशाक संयं प्रचार मंत्री फार्मेसिस्ट धीरज मीडिया प्रभारी वीरेश्वर सिंह,सम्बद्ध घटक संगठनों के पदाधिकारी संघ से जी०एस० भंडारी, मंत्री अनिल पवार, निर्भय जैन, सुधीर शर्मा, अजय वर्मा यादव एस०एस० ओसवाल विन्द्र राहिला जसबीर सिंह कडा मान्य,अनिल सैनी धग विभाग संघ से सुशील कुमार सुरेश चन्द पांडे, संजय त्यागी याणिज्य कर विभाग संघ से राजुल गर्ग, कूल कुमार गुप्ता नरोज ससे श्री प्रकनिका बेसिक(महिला) संघ से(पुरुष)संघ से रामकुमार,कदम सिंह,कियसुदेशमा इन्दु गौतम,आयुर्वेदिक,मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत