जिला सैनिक कल्याण के सभागार कक्ष में सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया। बैठक में पूर्व सैनिकों/सैनिक आश्रितों को एक दूसरे से परिचय कराया गया तथा बैठक में भाग लेने के लिए सबका धन्यवाद दिया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी महोदय ने बैठक में उपस्थित सभी सैनिक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए उनके सैन्य सेवा में किये गये कार्यो की सरहना की तथा वीर नारियों को सम्बोधित करते हुए वीर सैनिको के बलिदानों को याद किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी महोदय ने विश्वास दिलाया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, एवं जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समय बद्ध निस्तारण के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी नें पूर्व सैनिक वैलफेयर लीग के उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके के सेवारत सैनिकों के परिवारों की समस्याओं से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को सूचित करने को कहा ताकि समय से जिला प्रशासन की मदद से उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके जिससे सेवारत सैनिक अपने घर की तरफ से चिन्ता मुक्त हो कर अपनी ड्यूटी कर सकें। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों / सैनिक विधवाओं/ सैनिक आश्रितों को आधार कार्ड की अनिवार्यता तथा डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र की जानकारी तथा आधार कार्ड तथा पूर्व सैनिक पहचान पत्र की एक प्रति शीघ्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा करने करने को कहा। उन्होंने बताया कि भविष्य में केंन्द्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली सभी प्रकार की आर्थिक सहायताएं पेंशन सहित आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के बाद ही प्राप्त कर सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं/सैनिक आश्रितों की तरफ से आये हुये निम्न बिन्दुओ पर प्रकाश डाला। ई० सी० एच० एस० सरसावा में अधिकारी एवं लिपिक के पद के लिये नाम मागें हैं योग्य पूर्व अधिकारी एवं सैनिक अपना नाम जल्दी से जल्दी ई० सी० एच० एस० सरसावा में देने की कृपा करे।एजूकेशन ग्रान्ट के इस वित्तीय वर्ष के फार्म भरने अप्रैल से शुरू हो गये है सभी अपने बच्चो के रिजल्ट आते ही फार्म भरने का कष्ट करे ताकि अग्रेसर कार्यावाही की जा सके।सभी पूर्व सैनिक/विधवाओं एवं आश्रित जनपद सहारनपुर के पहचान पत्र,आर्थिक सहायता, वीरता पुरूस्कार पदक विजेता व व अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये ऑन लाईन स्कीम पर आवेदन भरना होगा।सभी पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं/सैनिक आश्रितों को सूचित किया जाता है कि पी०सी०डी०ए० से जिसका भी आइ डी व पासवर्ड आ जाता है तो उसे लेकर जनसेवा केन्द्र में जाकर अपलोड कराये। ताकि पैशन मे कोई परेशानी आये। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्तं पूर्व सैनिक सिपाही पवन सिहं, श्रीमती विघया, देवी,, हव० बालकेश, नायब सूबे0 ऋषिपाल, ऑनररी कैप्टन राजेन्द्र सिहं, सू० बच्चन सिंह सूबे० शतीश कुमार, सिपाही त्रिलोकचन्द्र शर्मा, सू० बिजेन्द्र शर्मा,हव0 विनोद कुमार,, हव. श्रीनिवास,और पूर्व सैनिक तथा समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ