Ticker

6/recent/ticker-posts

घास काटते हुए करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

 घास काटते हुए करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-थाना नागल क्षेत्र के गांव जोला डिंडोली में मशीन से घास काटते हुए करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे मांगेराम पुत्र जयप्रकाश अपने घर में पशुओं के लिए मशीन से घास काट रहा था कि अचानक उसको मशीन से करंट लग गया जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा आनन फानन परिजन व ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिन निकलते ही हुई इस घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करने से इंकार किया है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जहां पर दोपहर में मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम, ग्राम प्रधान प्रणेश कुमार, सुलेख गौतम, साधुराम, विनोद कुमार, डॉ० सोनू कुमार, राकेश पहलवान व जोनी समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस