Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया

 बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया 

रिपोर्ट -नदीम निजामी 

नकुड़- बाढ़ ग्रस्त गांवों में राहत चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी ने बाढ़ के कारण प्रभावित हुए लोगों को खाद्य सामग्री की किट वितरित की।

रविवार को खादर क्षेत्र के नसरुल्लागढ, टाबर, रेतगढ़ आदि में प्रशासन द्वारा राहत चौपाल लगाकर बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट ने बताया कि विगत दिनों हुई भारी बारिश व यमुना नदी में हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर लेखपाल द्वारा बाढ़ के कारण खेती में हुए नुकसान का भी सत्यापन कराया जा रहा है। कृषि में हुए नुकसान की सत्यापन के बाद शासन को इसकी रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, सीओ नीरज सिंह, कोतवाल राजेंद्र वशिष्ठ आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक