नेशनल मेडिकल कॉलेज के सभागार में आशीर्वाद उत्सव कार्यक्रम
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
देहरादून रोड स्थित नेशनल मेडिकल कॉलेज के सभागार में आशीर्वाद उत्सव कार्यक्रम में संबोधित करते डॉक्टर असलम ने बताया कि आज भारत में हर तीसरा व्यक्ति लीवर की बीमारी (फैटी लीवर) से ग्रसित है इसके लिए एमएमसी फार्मा ने रिसर्च प्रोडक्ट करिश्मा हर्बल लीवर टॉनिक तैयार किया है साथ ही इसमें उपयोग में लाई गई जड़ी बूटियों के गुणों के बारे में बताया साथ ही सभी आमंत्रित मेहमानो को फ्री टॉनिक और मौलाना वहीदुद्दीन खां साहिब की स्पिरिचुअल किताबे दी गई।लोग इन चीजों पर टूट पड़े लेकिन सभी आयोजकों और मेहमानो ने टॉनिक ग्रहण किया और इसकी प्रशंसा की, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी श्री के एल अरोरा नगर विधायक श्री राजीव गुंबर,श्री देवेन्द्र निम विधायक रामपुर, श्री मुकेश विधायक नकुड,श्री ए के सिंह मेयर सहारनपुर श्री शर्मा निवर्तमान सांसद, श्री वालिया निवर्तमान महापौर एवम जनपद के सभी सफल उद्योगपतियों ने संबोधन किया एवम कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।अंत में डॉक्टर असलम ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की और मेहमानो को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ