सहारनपुर जूडो छात्रावास के खिलाडियो ने किया चैंपियनशिप पर कब्जा
सहारनपुर-लखनऊ के के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूडोमहाकुंभ मैं जूडो छात्रावास सहारनपुर के खिलाड़ियों ने किया चैंपियनशिप पर कब्जा
उoप्रo एसोसिएशन द्वारा दिनांक 21 से 26 जुलाई, 2023 तक लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो महाकुंभ में जूडो छात्रावास सहारनपुर के खिलाडियों ने भार वर्ग - 40 किग्रा0 में गौरव, -45 किग्रा0 में गौरव यादव, 50 किग्रा0 में सिद्धार्थ, 55 किग्रा0 में शनि यादव, -66 किग्राo में वैभव सैन ने स्वर्ण पदक, 50 किग्रा0 में उपेन्द्र यादव, -55 किग्रा0 में पारस कश्यप, -60 किग्रा0 में दीपक यादव ने रजत पदक तथा 60 किग्रा0 में अंश यादव ने कांस्य पदक सहित कुल 09 पदको के साथ सब जूनियर आयु वर्ग के बालको में चैंपियनशिप पर कब्जा किया सभी खिलाड़ी उप क्रीड़ा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव की देखरेख में जूडो खेल का अभ्यास करते है, इनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना, श्रीमती अरूणा, श्री शौकत अली, श्री आदेश, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, कु०प्रीति, कु० सुप्रिया रानी, श्री अक्षित धीमान, श्री सन्नी कुमार,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ