भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता चौधरी कुलबीर के द्वारा की गई जिसमें किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एडीएम एफ श्री रजनीश मिश्र को दिया गया
जिसमे किसानों समस्यओं को लेकर जिला अधिकारी महोदय को भी अवगत कराया गया बाढ़ के कारण किसानों की जो फसल खराब हुई है उनका सर्वे कराकर तुरंत मुआवजा दिलाया जाए बजाज शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान कराया जाए आवारा पशु को गौशाला में भिजवाया जाए जल निगम द्वारा ग्राम भोजपुर पानी की टंकी के पाइपों को दोबारा जांच करा कर ठीक करा जाए बिजली विभाग के द्वारा फर्जी बिल बनाकर किसानों को परेशान ना किया जाए आदि समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह,जिला अध्य्क्ष नरेश स्वामी,युवा जिला अध्य्क्ष पुनित चौधरी,जिला उपाध्यक्ष सेरपाल राणा ,आसिफ चौधरी मंडल महासचिव,कुलवीर चौधरी तहसील अध्य्क्ष सदर,हरबीर राणा तहसील अध्य्क्ष रामपुर,शेकर चौधरी, अशोक चौअन, प्रदीप चौधरी, सुमित चौधरी राजू चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर संजय चौधरी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ