Ticker

6/recent/ticker-posts

एक युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया जबकि एक अभी तक लापता

एक युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया जबकि एक अभी तक लापता

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  पांवधोई नदी में नहाने समय दो युवक डूब गए जिनमें एक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया जबकि एक अभी तक लापता है मौके पर अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी से गोताखोर लापता युवक की तलाश कर रहे हैं और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है।

नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पांवधोई नदी में आज दोपहर लगभग 12:00 बजे नहाते समय दो युवक डूब गए जिसमें एक को तत्काल रेस्क्यू कर बचा लिया गया जबकि एक अभी भी लापता है। पांवधोई नदी  का जलस्तर लगातार उफान पर है और नगर में चार और जल ही जल है आज दोपहर 12:00 बजे कुछ युवक राकेश सिनेमा के सामने भदोही नदी में नहा रहे थे किसी भी स्थान जनकपुरी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला खनालमपुरा मंदिर वाली गली निवासी यासीन का 18 वर्षीय पुत्र युसूफ अंसारी उर्फ शहजाद अन्य युवकों को देख नदी में कूद गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अच्छा नसीब यूसुफ का नियंत्रण खराब हो गया और वह अपने को बचाने के लिए हाथ पैर मारने लगा उसके साथ अन्य युवक भी घबरा गए इस बीच कुछ लोगों ने नदी में कूद एक युवक को तो बचा लिया लेकिन एक युवक अभी भी लापता है सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आरंभ कर दिया साथ ही पीएसी के गोताखोर को भी मौके पर बुला लिया गया था सभी टीमें लापता युवक की तलाश कर रही थी लेकिन देर शाम तक भी लापता यूसुफ का कोई सुराग नहीं लग सका था मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि लापता युवक तीर्थराज लगातार जारी है और रेस्क्यू टीम में उसकी तलाश कर रही है उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर अच्छा ठीक है ऐसे में सभी लोगों को सचिव भी किया जा रहा है कि वह नदी में ना कूदे लेकिन फिर भी कुछ लोग नहाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके चलते यह हादसा हुआ है। उधर यूसुफ के पिता ने ऐसे प्रशासन की लापरवाही बताते हुए कहा कि यदि मौके पर एक होमगार्ड को भी खड़ा कर दिया था तो शायद यह हादसा में होता उन्होंने बताया कि उनका पुत्र युसूफ उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करता था उनके 4 बेटियां हैं और एक लोता पुत्र था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अब की बार किसान सरकार-वी एम सिंह