ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शिनाख्त नहीं
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल.-रेलवे स्टेशन के निकट सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मनोज वाल्मीकि के सहयोग से लगभग पचास मीटर तक पड़े मांस के लोथडो को बामुश्किल इकट्ठा कराकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक काली पैंट व खाकी शर्ट पहने हुआ था। शव की शिनाख्त (पहचान) नही पा रही है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है तथा शव के बुरी तरह क्षत विक्षत होने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की कपड़ो के आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान उपनिरीक्षक महेश सिंह, एसआई तारिक वसीम, कपिल फोगाट, चिराग बंसल, संदीप ध्याना, अरविंद व भोला सिंह समेत आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ