Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम व नगरायुक्त ने जाना बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द

डीएम व नगरायुक्त ने जाना बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज अधिकारियों के साथ राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और उनके लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द साझा किया।

जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज जनमंच में प्रशासन व निगम द्वारा बनायी गयी कम्युनिटी रसोई का निरीक्षण करने के बाद मंगलवार की रात करीब आठ बजे देवपुरम स्थित गोल्ड फील्ड पब्लिक स्कूल पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल चाल जाना तथा भोजन व अन्य सुविधाओं की बाबत जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी, यदि कोई परेशानी हो तो वहां तैनात अधिकारी या नगर निगम के कंट्रोल रुम नंबर 8477008027,8477008057, 8477008058 पर फोन कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में सात राहत शिविर बनााये गए है। इन शिविरों में जिन कॉलोनियों या क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई उन कॉलोनियों के पीडितों को इन शिविरों में रखा गया है। जहां इनके भोजन, चिकित्सा व सुरक्षा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। जिन लोगों के मकान टूटे है पानी उतरने के बाद उसका आकलन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी,एसडीएम श्वेता पांडेय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम और नोडल अधिकारी व सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह आदि भी मौजूद रहे।इसके पश्चात रात करीब साढे आठ बजे नगरायुक्त निगम अधिकारियों के साथ पंजाबी बाग स्थित मोहियाल धर्मशाला में बनाये गए दूसरे राहत शिविर में पहुंची और बाढ़ पीड़ितों से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नगरायुक्त ने उन्हें बताया कि उनके लिए प्रशासन व निगम द्वारा भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। पार्षद अमित त्यागी ने बताया कि उक्त शिविर में करीब 170 लोग रह रहे हैं। नगरायुक्त ने राहत शिविर में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने तथा बिजली सम्बंधी स्थानीय समस्या का तुरंत समाधान कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ