Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत द्वारा कावंड़ियों पर फूलों की वर्षा

नगर पंचायत द्वारा कावंड़ियों पर फूलों की वर्षा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत द्वारा कांवड़ शिविर का आयोजन कर कावंड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई और फल व कोल्डड्रिंक वितरित की गई।

नगर पंचायत द्वारा कोतवाली के निकट आयोजित शिविर में चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने सभासदों,गणमान्य लोगों के साथ कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा की।कावंड़ियों को फल,फ्रूटी व ठंडे पानी को बोतलें वितरित की गई।कुलदीप बालियान ने कहा कि शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा करके उनकी सेवा करके बहुत सुखद अनुभूति हुई है।उन्होंने कहा कि यहाँ से गुज़रने वाले सभी शिवभक्त हमारे अथिति हैं और हम पूरे सम्मान के साथ उनका सत्कार कर रहे हैं।क़ाज़ी नदीमुल हक़,रविंद्र चौधरी व वीरेश जैन ने कहा कि रामपुर मनिहारान से हमेशा से पूरे देश अमन और एकता का संदेश जाता है।हमें इस परंपरा हो सदैव जीवित रखना है और एक दूसरे के साथ खड़े रहना है।इस दौरान क़ाज़ी अब्दुल बासित, आबिद हसन,ख़लील अहमद,डॉ अनिल शर्मा प्रीत,इशरत अली,इनाम उर्फ सादी, नसीम भारती, नफ़ीस अहमद,सभासद नदीम अहमद,आफ़ताब मलिक,संदीप सैनी, अमित सैनी, जानी,नफ़ीस सैफ़ी आदि काफी गणमान्य लोग व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।वहीं एसडीएम संगीता राघव व कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने भी शिवभक्तों को फूल माला पहनाई व फल आदि वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने आजीवन किसानों के लिए संघर्ष किया-चौ अब्दुल वाहिद