Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्ता परिवर्तन के लिए महिलाओं को है भूमिका निभानी होगी-सुकलेश यादव

सत्ता परिवर्तन के लिए महिलाओं को है भूमिका निभानी होगी-सुकलेश यादव

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव सुकलेश यादव ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सत्ता परिवर्तन के लिए महिलाओं को है भूमिका निभानी होगी जिससे कि भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जा सके।

राष्ट्रीय महासचिव सुकलेश यादव आज यहां अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर महिला कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। लखनऊ से पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश में जन विरोधी भाजपा सरकार चल रही है जिस कारण आम आदमी का जीना पूरी तरह मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार आसमान छू रही है जिस कारण ग्रहणी यों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि महिलाएं घर परिवार का संचालन करती है और महंगाई रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और परिवार चलाना दुश्वारियां भरा कार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस व खाद्य पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे हर कोई पूरी तरह बेहाल है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं लेकिन आज बेटियों का अपमान हो रहा है और उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है ऐसे में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने महिलाओं को जगत जननी बताते हुए कहा कि यदि वह पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर सत्ता परिवर्तन का मन बना ले तो कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को सही दिशा दे सकती है राष्ट्रीय महासचिव सुकलेश यादव ने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करें।जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद  ने कहा कि 2024 में  होने वाला लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा और इसमें महिलाओं की भूमिका भी विशेष होगी इसलिए महिलाओं से आवान है कि वह अपने साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने को प्रेरित करेंबैठक को पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महजबी खान महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव अंजू रानी हसीन कुरेशी सुरैया खान आदि ने संबोधित कियाबैठक में श्रीमती मेहताब श्रीमती कृष्णा कुमारी कीर्ति रानी श्रीमती राजदा श्रीमती जिन्दी गुर्जर  काजल श्रीमती सबरनी उमा  अमरीश चौटाला श्रीमती रूबी कौशिक वेदपाल पटनी आदि मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने की संचालन पूर्व महानगर फैसल सलमानी ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित