Ticker

6/recent/ticker-posts

एलएलबी प्रथम वर्ष में हुए फर्जी प्रवेश को लेकर एबीवीपी करेगी आंदोलन

 एलएलबी प्रथम वर्ष में हुए फर्जी प्रवेश को लेकर एबीवीपी करेगी आंदोलन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जेवी जैन कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष में हुए 12 फर्जी प्रवेशो, दोषी प्राचार्य के निलंबन की मांग व प्राचार्य डॉ. वकुल बंसल के प्राचार्य के पद पर अवैध नियुक्तियां के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुतला दहन करने के साथ-साथ उग्र आंदोलन करेगी।

आज चकरोता रोड स्थित एबीवीपी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन पिछले छह माह से एलएलबी 2022-23 में हुए 12 फर्जी प्रवेशो को निरस्त कराने व दोषी प्राचार्य को बर्खास्त किए जाने के लिए निरंतर आंदोलन कर रहा है। अभी पिछले दिनों 24 जुलाई को भी कॉलेज के प्रबंध समिति के कक्ष में प्रदर्शन किया गया था, जिसके पश्चात एसडीएम व सीओ के समक्ष प्रबंध समिति द्वारा मामले की जांच कराने व जांच चलने तक डॉ. वकुल बंसल को अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया गया था, किंतु उक्त आदेश के बाद भी डॉ.वकुल बंसल 25 जुलाई को प्राचार्य की कुर्सी संभालते है और अभाविप के जिला संयोजक मोहित शर्मा पर झूठे आरोप लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी करते है। उन्हांने बताया कि जेवी जैन डिग्री कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष सत्र 2022-23 में 12 प्रवेशो में भ्रष्टाचार के चलते अनियमितता बरती गई। प्रांत सह मंत्री वन्दन कौशिक ने बताया कि डॉ.वकुल बंसल का इतिहास काला, छात्र विरोधी व धोखेबाजी का रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ वकुल जेवी जैन कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग में कार्यरत थे, यहां से इन्होंने एस एम कॉलेज, चंदौसी संभल में प्राचार्य के रूप पदभार ग्रहण किया था। एसएम कॉलेज चंदौसी से ये भ्रष्टाचारी, छात्र विरोधी व दमन कारी नीति के कारण दो बार बर्खास्त किए गए और इनकी बर्खास्तगी को रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा भी स्वीकार किया गया था। गौरतलब यह भी है चंदौसी में भी इनके ऊपर भ्रष्टाचार, छात्रों व शिक्षको से अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगे थे। महानगर मंत्री ऋषभ त्यागी ने मांग कि की उक्त भ्रष्ट व फर्जी प्राचार्य को प्रबंध समिति द्वारा शीघ्र निलंबित किया जाए, अन्यथा अभाविप जनपद के अंदर प्रबंध समिति का पुतला दहन कर विशाल आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व प्रबंध समिति की होगी। प्रेस वार्ता में जिला संयोजक मोहित शर्मा, महानगर संगठन मंत्री दिवाकर बाबरा, वरुण राय, अक्षय सैनी, आदित्य शर्मा, अंशुल शर्मा, आदित्य सैनी, आयुष यादव आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा