Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव महापुराण कथा जीव को भव बंधन से मुक्त करती है -स्वामी कालेन्द्रानंद

शिव महापुराण कथा जीव को भव बंधन से मुक्त करती है -स्वामी कालेन्द्रानंद

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित औघड़ दानी नर्मदेश्वर महादेव में चल रही शिव महापुराण कथा में स्वामी कालेन्द्रानंद  महाराज ने कहा शिव कथा जीव को हर व्यथा से मुक्त करती है। रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रावण मास महोत्सव मैं शिव महापुराण कथा मैं मुख्य यजमान ओमपाल सिंह सुनीता चौहान ने परिवार सहित व्यासपीठ का पूजन कर शिव महापुराण का पूजन किया और व्यास जी को तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया 

रमेश शर्मा ने परिवार सहित शिव महापुराण की आरती उतारी। शिव महापुराण कथा में प्रवचन करते हुए स्वामी कालेन्द्रानंद आनंद  महाराज ने कहा शिव महापुराण कथा जीव को भव बंधन से मुक्त करती है और जीव को तृषना वासना से विलग कर धर्म के मार्ग पर अग्रसर करती है। शिव ही जगत का परम तत्व है और शिव ही प्रत्येक जड़ चेतन में व्याप्त मूल चेतन स्वरूप है उन्होंने कहा शिव ही जीव की मुक्ति का साधन है जीव की हर व्यथा की युक्त शिव भक्ति में वास करती है। शिव समस्त चला चल को धारण कर उनका संतुलन करते हैं और पाप का समन कर ब्रह्म तत्व की जागृति करते हैं इस अवसर पर अरुण स्वामी मेहर चंद जैन मुनि शर्मा अश्वनी कंबोज मुकेश कंबोज सागर गुप्ता शिवम कंबोज अनिकेत राय वर्षा किरण बबली बबीता सुनीता सुमन आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मुख्यमंत्री.योगी आदित्यनाथ पहुंचे सरसावा एयरपोर्ट