Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। 

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह के निर्देश पर महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष सुनिता पुंडीर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील में पहुंचे और किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम संगीता राघव को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि अतिवृष्टि के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों का उन्हें मुआवजा दिलाया जाये। साथ ही भारी बारिश के कारण गाँव में गरीबों के मकान गिर गए हैं राजस्व विभाग से उनकी जांच करवा कर मुआवजा राशि दिलायी जाये। बिजली विभाग द्वारा किसानों की आरसी काट कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है इस पर रोक जाए। इसके अलावा चीनी मिलों पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान रुका हुआ है जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है शीघ्र भुगतान कराया जाये। राजस्व विभाग के लेखपाल किसानों से अवैध रूप से उगाही कर रहे हैं जांच करवाकर तुरंत रोक लगायी जाये। इस दौरान मनीषा राणा, शिवकुमार चौधरी, शाकिब, पूनम, बबीता, सुमन रानी, मौहम्मद अरशद, शौकीन त्यागी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस