किसी भी बहन का पैसा बकाया नहीं रहने दिया जाएगा- डॉ महेंद्र सैनी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नवयुग नव दृष्टि ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले मानदेय का अवशेष भुगतान समेत विभिन्न मांगो की लेकर आशाओं एवं संगनियो का चल रहा धरना आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा 2 सप्ताह में पूर्ण भुगतान किया जाने के लिए आश्वासन पर आमरण अनशन व धरने को समाप्त किए जाने की घोषणा की सभी महिलाओं ने ग्राम प्रधान संजय वालिया कोई सफलता का श्रेय देते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की।
हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर नवयुग नव दृष्टि प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मांगलिक भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि वालिया ने समस्याएं सुनी और उनकी मांगों को पूरी तरह जायज बताया भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि वालिया ने महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जब किसी व्यक्ति की पीड़ा होती है तब उसे उपचार करना ही पड़ता है उन्होंने कहा कि महिलाओं को साधुवाद है जिन्होंने अपनी आवाज को बुलंद करने का काम किया उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जिन महिलाओं का मानदेय रुका हुआ है एक-एक पैसा उनके खाते में आएगा।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी ने भी महिलाओं की समस्याओं को गंभीर बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि वह ना खाएंगे और ना ही किसी को खाने देंगे इसी तर्ज पर ही भाजपा कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं और सभी महिलाओं को वह आश्वासन देते हैं कि किसी भी बहन का पैसा बकाया नहीं रहने दिया जाएगा और दोषी अधिकारी कर्मचारी खिलाफ कार्रवाई भी अवश्य कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके संज्ञान में कुछ समस्याएं ऐसी थी जो आज तक बताई नहीं गई थी उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं का पैसा उनके खातों में 15 दिन के भीतर पहुंच जाएगा जिसका वे सॉन्ग जिम्मेदारी लेते हैं इसके बावजूद भी किसी महिला का पैसा खाते में नहीं आता है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं प्रत्येक ब्लॉक पर प्रत्येक आशा की बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत की जाएगी ताकि वह अपने पैसे को चेक कर सके तदोपरांत उनके द्वारा आमरण अनशन पर बैठे महिलाओं को जूस पिलाकर उनका आंदोलन समाप्त कराया अरे महिलाओं ने ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया को इस सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि भविष्य में वह उनकी अगुवाई में हर लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ना काम करेंगे और जब जब होने आवाज दी जाएगी वह संजय वाले के साथ खड़ी नजर आएंगी।धरने पर राजवती संगीता पूनम रानी बालेश्वर राधा शीला गीता दिनेश प्रीति उषा देवी मीनू प्रतिज्ञा रीना मीणा सुमन नवनीता सुनीता उषा रानी कविता होम लता सरिता मिथलेश पुंडीर नाज़नीन नरगिस श्यामकली रानी राजकुमारी सुनीता मोनिका रेखा पिंकी पवित्रा सुषमा देवी संतोष बृजेश बबली मुनेश मेनका समेत आदि महिलाएं प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ