Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई पर बारिश का असर, मात्र आठ फरियादी पहुंचे

जनसुनवाई पर बारिश का असर, मात्र आठ फरियादी पहुंचे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का आज जनसुनवाई पर भी असर पड़ा। केवल आठ व्यक्ति ही अपनी शिकायत लेकर नगर निगम पहुंचे। दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए गए।

लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण आज सुनवाई में भी मात्र आठ फरियादी ही अपनी शिकायतों के साथ नगर निगम पहुंचे। वार्ड 24 शिवपाल कॉलोनी निवासी पूरनचंद सैनी ने अपनी कॉलोनी में साफ सफाई के लिए तथा वार्ड 42 शक्ति नगर निवासी राजवीर सिंह ने वार्ड में नालियों से गोबर की सफाई कराने की मांग की। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने सम्बंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षकों को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए और वहां सफाई कराकर समस्याओं का निस्तारण किया गया। इसके अलावा वार्ड 70 इबकरा पुल निवासी अब्दुल समद ने वार्ड में जर-जर स्थित पुल का नवनिर्माण कराने, वार्ड 2 सिद्धार्थ एन्कलेव निवासी राजीव सोनी ने एन्कलेव में नाला निर्माण कराने की मांग की। इनके सम्बंध में क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वार्ड 29 बेरी बाग निवासी गीताराम ने वार्ड से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी। वार्ड 48 आवास विकास निवासी वी के नारंग ने आवास विकास तथा वार्ड 18 राम विहार निवासी अनिल कुमार व पंकज सिंघल ने रामविहार कॉलोनी से पानी निकासी की मांग की। इन शिकायतों के सम्बंध में क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल राधेश्याम, सहायक नगरायुक्त अशोक यादव व अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत