सगे भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही भाई को बनाया लूट का शिकार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में किया 2 लाख 36 हजार की लूट का जोरदार खुलासा,लूट की घटना में प्रयुक्त एक बाईक लूट की पुरी रकम 2,36000 रुपए,एक देशी तमंचा व कारतूस किया बरामद।
गांव हरियाबांस निवासी राशिद पुत्र सईद द्वारा थाना गागलहेडी पंहुचकर खुद के साथ हुई लूट की रिपोर्ट थाना गागलहेडी में लिखाई। मुकदमा पंजीकृत होते ही हरकत में आये थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया ने लूटेरों की तलाश में एक टीम दौड़ा दी तथा स्वयं भी लूटेरों की तलाश में चैकिंग में लग गये।इधर इस लूट के खुलासे हेतू एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा भी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गये।कल चैकिंग कर रहे थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया को सूचना मिली,कि इस लूटकांड के मुख्य अभियुक्त बलियाखेड़ी रेलवे पुल के नीचे सर्विस रोड से गुजरने वाले हैं।पुलिस टीम ने इन लूटेरों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछा दिया,जैसे ही यह लूटेरे सर्विस रोड से गुजरे,तो पुलिस ने इनकी चारों और से घेराबंदी करते हुए दो शातिर लूटेरों आशिक पुत्र अली हसन निवासी ग्राम जिवाला थाना फतेहपुर, शहजाद उर्फ़ बिल्ला पुत्र सईद निवासी ग्राम हरियाबांस जो वादी सईद अहमद का भाई को पकड़ लिया,जिनके पास मोके से लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,लूट की 2,36000 रूपए नकद एवम एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया।और यही नहीं तीसरा लूटेरा जीतेन्द्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड को आज सुबह गांव चौरादेव गेट के पास से पकड लिया।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारो के सामने भी किया गया।इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी उमेश रोरिया के अलावा सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर,राजेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल उत्तम राठी एवम कांस्टेबल विनीत तोमर शामिल रहे।पकड़े गये लूटेरों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ