Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी व एसएसपी पहुंचे कोतवाली नगर

थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी व एसएसपी पहुंचे कोतवाली नगर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-थाना समाधान दिवस के मौके पर आज जिलाधिकारी एवम एसएसपी पहुंचे कोतवाली नगर,जहां पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याओं पर गहनता पूर्वक विचार कर उसका तत्काल निस्तारण किया गया।

जनपद सहारनपुर में भी जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र एवम एसएसपी डॉ,विपिन ताड़ा प्रत्येक शनिवार को किसी भी थाने में जाकर जनता से रू-ब-रू हो रहे हैं,तथा उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रो का नियमानुसार  तत्काल निस्तारण भी कर रहे हैं।आज जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा कोतवाली नगर मे फरियादियों की समस्याओ को सम्मान पूर्वक सुना गया एवम उनका निस्तारण किया गया।इस मोके पर कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह भी रहे मोजूद।समाधान दिवस के मौके पर ही थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव,थाना कोतवाली देहात प्रभारी मनोज कुमार चाहल,थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द्र,थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह,थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया,थाना चिलकाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय,थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा,थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार,थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार,थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह,थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव,थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा,थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसेन सैनी,थाना‌ तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार,थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा,थाना नकुड प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ द्वारा भी समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की समस्याओ का तत्काल निस्तारण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर धन वर्षा