Ticker

6/recent/ticker-posts

स्ट्रीट लाइट से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण के सम्बन्ध में बैठक

स्ट्रीट लाइट से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण के सम्बन्ध में बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- यूपीसीडा मेरठ के सहायक प्रबन्धक, (विद्युत) धीरज कुमार सिंह, कांट्रैक्टर मैसर्स:- सिंह इंटरप्राइजेज के स्वामी इन्द्रपाल सिंह व चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना जी के साथ यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में पूर्व में चली आ रही स्ट्रीट लाइट से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण के सम्बन्ध में बैठक की गई।

सहायक प्रबन्धक (विद्युत) मेरठ द्वारा बताया गया कि यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के सम्बन्ध में 3 बार निविदा आमंत्रित की गई। तीसरी बार में मैसर्स सिंह इंटरप्राइजेज द्वारा 3 वर्ष के लिए यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में 118 एलईडी लाइट की निविदा स्वीकार की गई। उनके द्वारा बताया गया कि 118 स्ट्रीट लाइटों में से जितने भी खम्बे जर्जर अवस्था में है उन्हें शीघ्र ही बदला जायेगा तथा जिन खम्बों पर तार नही लगे है उन पर तार संयोजित किये जायेगे। मेटीनेंस की निविदा की अवधि 3 वर्ष की है। साथ ही उन्होंने बताया गया कि यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में समस्त कार्य लगभग 3 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा तथा उच्चीकरण के मद में सभी सोडियम लाइटो को परिवर्तित कर एलईडी लाइटो में परिवर्तन करने से पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र जगमगा जायेगा।इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर०के०धवन, अनुज जैन,पुनीत डंग, संजय यादव, हर्ष खन्ना, शाजिद, सागर भटनागर, यद्धवीर सिंह, विनोद राणा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन