Ticker

6/recent/ticker-posts

हरियाणा के पूर्व डीजीपी डॉक्टर के पी सिंह के द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन

हरियाणा के पूर्व डीजीपी डॉक्टर के पी सिंह के द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - गुर्जर भवन में हरियाणा के पूर्व डीजीपी डॉक्टर के पी सिंह  के द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खादी कमिशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर यशवीर सिंह पहुचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ यशवीर ने कहा की आजादी से पूर्व 100 साल तक गुर्जर समाज को अंग्रेजो द्वारा क्रिमिनल एक्ट में रखा गया था जिस कारण हम लोग इतना पिछड़ गए कि हमारे लोग पढ़ना लिखना ही भूल गए। आज गुर्जर समाज को भैंस की पूछ छोड़कर कलम पकड़नी चाहिए।  डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा कि जिस समय वह खादी कमीशन के अध्यक्ष थे उस समय समाज के पढ़े-लिखे लड़के नहीं मिलते थे जो लड़के मिलते थे उनको उन्होंने उस समय नौकरी पर रखवाया । उन्होंने घोषणा की कि आगामी समय मे तैमूर लंग को गंगा जमुना  के बीच में हराने वाले महान योद्धा जोगराज सिंह पवार का स्टेचू दिल्ली रोड पर लगा जिसकी तैयारियां अभी से शुरू की जाएंगी । पुस्तक का विमोचन करते हुए पूर्व डीजीपी के पी सिंह ने कहा डॉक्टर यशवीर सिंह की प्रेरणा से उन्होंने यह पुस्तक लिखी है जिसमें उन्होंने सोरम खाप के पदाधिकारी अशोक बालियान व कई अन्य  लोगों के माध्यम से रेफरेंस जुटाकर इस पुस्तक को लिखा है। उन्होंने इसमें बताया तैमूर लंग का लक्ष्य हिन्दू संस्कृति को ख़त्म करना था जिसके लिए उसे हरिद्वार को फतह करना था।   मगर उससे पहले इसके लिए उसे रास्ते मे आने वाले गुर्जरों को हराना था. उस समय जोगराज सिंह पंवार, रामपायरी गुर्जर, हरबीर सिंह जाट आदि के नेतृव मे एक सेना बनाई गयी जिसने तैमूर लंग को अफगानिस्तान तक भगा दिया और अपने देश व संस्कृति की रक्षा की। उन्होंने कहा की इस पुस्तक को लिखने मे उन्हें 500 घंटे का वक्त लगा जिसमे गुर्जर जाट त्यागी बाल्मीकि आदि समाजो के योगदान का जिक्र किया गया है.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंदर सिंह गुर्जर ने सरकार से गुर्जर रेजिमेंट को बनाने की मांग की और कहा की गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा चाहे कितनी भी लम्बी लड़ाई क्यों ना लड़नी पड़े। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चौधरी इंदरसेन ने कहा की गुर्जर समाज का दिनोटीफाइड आरक्षण बहाल होना चाहिए जो सरकार के प्रतिनिधि वर्तमान मे है उनको इस और धयान देना चाहिए।.कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोकेश गुर्जर व ओमीपंवार ने कहा की आज हमें युवा जोश के साथ साथ होश की भी जरुरत है।  गुर्जर सम्राट मिहिर भोज  ने अपने कार्यकाल में  सोमनाथ का मंदिर गुजरात मे बनवाया अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर  बनवाया उससे ये  यही जाहिर कार्यक्रम में मुस्लिम गुर्जर समाज की ओर से मजाहिर राणा,पूर्व चेयरमैन चौधरी इरसाद, दिलशाद पवार सफदरजंग, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली उपस्थित रहे आदि  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहारनपुर के मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा की हम सबको आज सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेचू पर जाकर नमन करना चाहिए जो गुजरात में स्थित है वहीं से हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाई देगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर ने की । मुख्य रूप से चौधरी संतरपाल सिंह, पूर्व विधायक महिपाल माजरा, पूर्व जिलाध्यक्ष राज सिंह माजरा, ब्लॉक प्रमुख सुभाष चौधरी दिनेश चौधरी, चौधरी नक्षत्र प्रमुख, भूपेंद्र सिंह, देवराज सिंह,ओमप्रकाश सापला, शेशराज पंवार, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गेहूं काटने गए परिवार के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस