जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बच्चों एवं बुजुर्गों को चश्में उपलब्ध कराने का कार्य कैम्प लगाकर किया जाए। यह एक पुण्य का कार्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किये जाएं जिससे आमजन को सरकार द्वारा चलायी गयी योेजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाया जाए। उन्होने प्रतिरक्षण कार्यक्रमानुसार टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने टीबी उन्मूलन के तहत किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि टीबी रोगियों को नियमित रूप से किट का वितरण किया जाए तथा टीबी रोगियों को खोजने में एक हजार रूपये की राशि का वितरण सरकारी कर्मचारियों को न करते हुए प्राइवेट एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाए। हरौडा, सरसावा एवं नागल में कम हुई ओपीडी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ओपीडी बढाने के निर्देश दिए। डैशबोर्ड रैंकिंग को बढाने के भी निर्देश दिए।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्डों को अभियान चलाकर बढाने के निर्देश दिए। इसके तहत उन्होने एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि बीडीओ एवं एडीओ पंचायत से भी बैठक कर समन्वय स्थापित किया जाए। 10 अगस्त से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान जिसके तहत 01 से 19 वर्ष के बच्चों को दवा दी जाती है इसको प्राथमिकता से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके लिए स्कूलों में भी अभियान चलाया जाए।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने ई-कवच पर कम फीडिंग पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि लिस्ट के आधार पर यथाशीघ्र फीडिंग करवाना सुनिश्चित करें। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत संबंधित विभाग सौंपे गये कार्यों को करना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिसकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ