माह के तृतीय बुधवार को कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में मनाया जाएगा किसान दिवस
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-शासन के निर्देशानुसार किसानों की कृषि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान दिवस प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे से 02:00 बजे कलेक्टरेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित कराया जाएगा। अवकाश होने की दशा में अगले कार्य दिवस में किसान दिवस आयोजित किया जाएगा। उन्होने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह किसान दिवस में निर्धारित तिथि व समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों के द्वारा निराकरण कराया जा सके एवं संबंधित द्वारा अपने विभाग की तकनीकी योजनाओं की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया जा सके।
0 टिप्पणियाँ