Ticker

6/recent/ticker-posts

तेजस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम

तेजस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम

 रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-कस्बे के जीटी रोड स्थित तेजस इंटरनेशनल स्कूल में दीवान वीएस ग्रुप इंस्टीट्यूशन मेरठ के द्वारा छात्रों के कैरियर काउंसलिंग एंड स्पॉट एडमिशन सेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप जलाकर किया गया।

कैरियर काउंसलिंग में दीवान ग्रुप के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कैरियर आर्किटेक्ट विकास भारद्वाज ने यूजी और पीजी कोर्सेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दीवान ग्रुप मेरठ शिक्षा के क्षेत्र में करीब 28 वर्षों से शिक्षार्थियों को अच्छी से अच्छी से आधुनिक शिक्षा देकर उन्हें देश निर्माण में अपनी सेवा देने का अवसर प्रदान करता है तथा दीवान ग्रुप शिक्षा पद्धति, आधुनिक तकनीकी तथा शोध के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि बीटेक, एमसीए, पीजीडीएम, बीए व एलएलबी समेत आदि कोर्सेज में दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। तेजस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने कहा कि दीवान ग्रुप मेरठ करियर काउंसलिंग का उद्देश्य है कि इंटर पास करने के बाद होनहार छात्र अपने मार्ग से भटक जाते हैं और इस प्रकार की काउंसलिंग से शिक्षार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होता है। वरिष्ठ पत्रकार मनसब अली परवेज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर विकास भारद्वाज का शॉल ओढ़ाकर धन्यवाद अदा किया गया। इस दौरान वरिष्ट पत्रकार सुनील चौधरी, पत्रकार गुलफाम अली, पत्रकार एसडी गौतम, प्रधान राकेश पहलवान, बुल्ला शाह व अशोक रोहिला को दीवान ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वाति धीमान, राहुल, चेतन कर्णवाल, मनोज उपाध्याय, पूजा, अनिकेत, सोनू कुमार, आदित्य, मनीष, लक्ष्य चौधरी व मनस्वी चौधरी आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ