पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने मेयर और आयुक्त को सोपा ज्ञापन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा एक बार फिर लोगों की समस्याओं को लेकर मैदान में उतरे नगर निगम द्वारा गृह कर व जलकर ना बढ़ाया जाने को लेकर मेयर और आयुक्त को सोपा ज्ञापन
वरिष्ठ पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर लोगों की समस्याओं को लेकर मैदान में डट गए हैं नगर पालिका के पूर्व के बोर्ड में भी लोगों की समस्याओं को लेकर अक्सर मुखर होते देखे जाते थे पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा एक बार फिर नगर आयुक्त और महापौर को एक पत्र के माध्यम से नगर निगम द्वारा गृह कर व जलकर ना बढ़ाए जाने के संबंध की मांग की है पत्र के माध्यम।से टिंकू अरोड़ा द्वारा कहा गया की बाजार में मंदी से व्यापारी व आमजन परेशानी से जूझ रहे हैं ऐसे में नगर वासियों के वित्तीय हितों को दृष्टिगत रखते हुए गृह कर और जलकर में वृद्धि किया जाना उचित नहीं है टिंकू का कहना है यह जानकारी मिली है कि जीआई सर्वे के द्वारा जो महानगर सहारनपुर का टेक्स् सर्वे किया गया था उसे लागू किया जा रहा है उससे पूरे महानगर के सभी तरह के भवनों व प्रतिष्ठानों पर 80 से 100% तक गृह कर व जलकर में वृद्धि की जा रही है अभी पिछले बीते 2 वर्षों से करोना काल की मंदी से व्यापारी उबर नहीं पाए हैं ऐसे में मंदी के चलते हुए गृह कर और जलकर में वृद्धि करना उचित नहीं है
0 टिप्पणियाँ