बैंक व्यापारियो के हितों के प्रति संकल्पबद्ध रहेगा-विवेक मनोचा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- एच.डी.एफ.सी. बैंक के अधिकारियों ने रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन पर पहुंचकर व्यापारियों को बैंक सम्बन्धी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी।
बैठक में एच.डी.एफ.सी. बैंक के बीबीएच रीजन नार्थ-3 लखनऊ से आये अखिलेश कुमार राय एवं गाजियबाद से आये सर्किल हैड अरूण कुमार दीक्षित ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक व व्यापारी एक दूसरे के पूरक हैं। यदि वर्तमान समय में हमें व्यापार करना है, तो हमें इसके लिए धन की आवश्यकता होती है, यह धन हमें बैंक प्रदान करते है। इससे व्यापार में काफी फायदा होता है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यापार धन के लिए बैंकों पर निर्भर रहता है। बैंकों के कारण लेन-देन की प्रक्रिया भी काफी अधिक आसान हो गई है। आजकल नकद काफी कम हो गया है और ऑनलाइन लेन-देन की प्रकिया बढ़ने लगी है। उन्होंने व्यापारियो को आश्वस्त किया कि एचडीएफसी बैंक व्यापारियों के हितों का सदैव ख्याल रखता है और हमेशा रखता रहेगा। उन्होंने व्यापारियो को नई-नई स्कीमों की भी जानकारी दी ताकि व्यापारी लोन लेकर अपने व्यापार को और मजबूती प्रदान कर सकें। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुम्बर, सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि एचडीएफसी बैंक का हमेशा व्यापारियो को सहयोग मिलता रहा है और उन्हें उम्मीद है कि बैंक व्यापारियो के हितों के प्रति संकल्पबद्ध रहेगा। उन्होने कहा कि व्यापारियों के सबसे अधिक खाते एचडीएफसी बैंक में है। इस अवसर पर उन्होंने मांग की कि नगर में बैंक की अन्य शाखाएं तथा एटीएम भी खोले जायें ताकि व्यापारियों व ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि व्यापारियो को ऋण प्रदान करने की सुविधा को और सरलीकरण किया जाये ताकि व्यापारी लोन लेकर अपने रोजगार को स्थापित कर सकते और आसान किश्तों में बैंक को उसकी अदायगी भी करता रहे। श्री मनोचा व श्री चावला ने कहा कि बैंक धन की बचत को भी प्रोत्साहित करते है। बैंक में रखे हुए धन पर ब्याज भी प्राप्त होता है, जिससे लोग अपने धन को बैंक में रखना फायदेमंद मानते है। बैंक मनुष्य को स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित करता है। बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, राजपाल सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र भूषण गुप्ता, राजीव मदान, नीरज जैन, सूरज ठक्कर, मदन लाम्बा, सुधीर मिगलानी प्रमोद जैन, इकबाल सिंह चावला, फरजान उल हक, दिनेश सैनी,मुकेश धनगर, पुनीत चौहान, दिनेश वालिया, हरप्रीत सिंह सचदेवा, सुदर्शन जुनेजा, हरजिन्द्र सिंह, अनिल गुप्ता, कुबेर नरूला, खुर्शीद अहमद, सुदेश सलूजा, भरत मिगलानी, नरेश कुमार, जसविन्द्र सिंह, गौरव सिंघल, हरप्रीत सिंह, यशपाल डाबरा, प्रदीप लूथरा,पदम प्रकाश गोयल, कृष्ण लाल ठक्कर, राजीव जैन, एचडीएफसी बैंक के अमित राणा,, अंकुर सोनी, आशीष्ज्ञ आहूजा, दानिश इब्राहिम, अतुल पंवार, अनुज त्यागी, अभिषेक सैनी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ