ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक नई पहल कावड़ियों की करेंगे सेवा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक नई पहल कावड़ियों की 18 घंटे सड़क पर चिकित्सा सेवा करेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का चिकित्सा वाहन एसपी सिटी और पंजाबी समाज के अध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर करेगे रवाना...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वाधान में रविवार सुबह 10:00 बजे शिवभक्त कावड़ियों की सेवा के लिए एक चिकित्सा वाहन का प्रारंभ किया जाएगा जिसको होटल राज महल से एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना करेगे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा और संगठन के महासचिव प्रशासनिक नवाजिश खान विशिष्ठ अतिथि के रूप में पत्रकारो के बीच मौजूद रहेंगे यह चिकित्सा वाहन 18 घंटे कावड़ियों की सेवा में उपलब्ध रहेगा वाहन में आकस्मिक चिकित्सा की सभी दवाइयां उपलब्ध रहेगी साथ ही आकस्मिक स्थिति में घायल व बीमार कावड़ियों को हॉस्पिटल आदि से भी इस वाहन से भेजा जाएगा बताते चलें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार सामयिक लेखनी के साथ निरंतर सर्व समाज के लिए सामाजिक दायित्व का निर्वहन करती रहती है इसी कड़ी में इस बार गागलहेड़ी - सरसावा , नागल और गंगोह में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है वही महानगर इकाई द्वारा अलग -अलग जगह पर फल और खीर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा!
0 टिप्पणियाँ