कर्बला में शहीद हुए नबी के वंशजों ने सिखाया कि अन्याय के ख़िलाफ़ सर नहीं झुकाना चाहिए-आफ़ताब लाला
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मोहर्रम के अवसर नगर के सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अखाड़े के उस्ताद और खलीफ़ाओं की रहनुमाई में एक से बढ़कर एक करतब पेश कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।सभी अखाड़ों ने अंत में अखाड़ों के सरपंच आफ़ताब को पगड़ी पेश की।सरपँच आफ़ताब लाला ने सभी अखाड़ों को सम्मानित किया।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा व अन्य अथितियों को भी पगड़ी पेश की गई और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कर्बला का वाकया आँखें नम कर देने वाला है।जिसमें नबी के वंशजों के बडे और मासूम बच्चों तक को शहीद कर दिया गया।उन्होंने कहा कि कर्बला का वाक़या सिखाता है कि अधर्म और अन्याय के ख़िलाफ़ झुकना नहीं चाहिए।कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर चौधरी, पूर्व मंत्री विनोद तेजियान,रालोद जिलाध्यक्ष राव सलीम केसर ने कहा कि कर्बला के शहीदों का पूरी दुनिया में हमेशा सम्मान किया जाएगा और ज़ुल्म करने वालों को हीन दृष्टि से देखा जाएगा।उन्होंने कहा कि उन शहीदों से प्रेरणा लेते हुए आप सब सत्य के मार्ग पर चलें।बुराई से बचें और अपने देश से प्रेम करते हुए देश के संविधान का पालन करें।
अखाड़ा यूनियन के सरपँच आफ़ताब लाला ने कहा कि सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया है।उस्तादों और खलीफाओं ने खिलाड़ियों के साथ बहुत मेहनत की है।अगले साल और भव्य तरीक़े से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमें सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार,चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान व रविंद्र चौधरी ने भी विभिन्न अखाड़ों का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।अखाड़ों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद नसीम आज़ाद ने किया।इस दौरान सभी अखाड़ों के उस्ताद, ख़लीफ़ा और खिलाड़ी मौजूद रहे।इस दौरान काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। शांति व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ