Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्रवधु के साथ मारपीट कर ससुर पर गर्भ गिराने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

 दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्रवधु के साथ मारपीट कर ससुर पर गर्भ गिराने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-एक तरफ जहां राज्य सरकार महिला शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को स्वावलंबी व उनके अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के एक गांव में पूर्व प्रधान द्वारा महिला सम्मान की धज्जियां उड़ाने का एक मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपने ससुर पर गलत नजर रखकर प्रताड़ित कर दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर गर्भ गिराने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी क्षेत्र के गांव जौला डिंडोली निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र के साथ काफी धूमधाम से हुई थी लेकिन ससुरालीजन शादी के बाद से लगातार और अधिक दहेज की मांग करते रहे है जिसपर पीड़िता के पिता ने पूर्व में सवा एक लाख रुपए की भैंस भी दी गई थी। लेकिन सास, ससुर व पति की डिमांड बढ़ती रही और दहेज में एक कार व तीन लाख रुपए की मांग कर रहे है। पीड़िता ने बताया कि उसका ससुर ऊपर गलत  नजर रखता है जिसकी शिकायत पीड़िता अपनी सास को करती है तो सास ससुर के साथ मिलकर मारपीट करते है जिसमे ससुर द्वारा उसके पेट पर लात मारकर उसका गर्भ भी गिर गया है। पीड़िता ने अपने पति, ससुर, सास, देवर, ननद व चाचा पर मारपीट व दहेज की मांगने की तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में तहरीर के आधार आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित