नकली करेंसी के साथ दो जालसाज गिरफ्तार
रिपोर्ट-एसडी गौतम
सहारनपुर-नकली करेंसी का गोरख धंधा करने वाले दो जालसाजो कल देर रात थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया,जब इस गिरोह के दो सदस्य रात्रि में गस्त पर पुलिस टीम को देखते ही भागने के प्रयास में थे,जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये जालसाजो के पास हजारों की नकली मुद्रा,लैपटाप ,नोट स्कैन करने के उपकरण एवम एक बाईक भी बरामद की
पुलिस लाइन में पत्रकार से वार्ता करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ललित तोमर,यशपाल सिंह, कांस्टेबल नितिन वत्स एवम सोनू के साथ गस्त पर थे,कि अचानक अंग्रेजी शराब के ठेके के पास दो युवको ने जैसे ही बाईक स्ट्राट कर भागने की कोशिश की, तो पुलिस टीम ने इन दोनों युवको जसवंत पुत्र समय सिंह निवासी चंदपुरी खानपुर हरिद्वार व रवि पुत्र संजय निवासी केशव नगर लक्सर हरिद्वार को धर दबोचा,जिनकी जमा तलाशी लेने पर हजारों के नकली नोट देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गये।पुलिस टीम ने इनकी निशानदेही पर 51,750 रूपए की नकली करेंसी, लैपटाप,प्रिंटर मय जाली नोट बनाने के उपकरण,एक प्लेटिना बाईक भी बरामद की। यह दोनो जालसाज यह नकली नोट भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो या फिर ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाली पैठ में चलाया करते थे, उन्होंने बताया,कि 100 व 50 रूपए दोनों और तथा एक तरफ से प्रिंट हुए भी मिले।खुलासा करने वाली पुलिस टीम की एसपी देहात सागर जैन द्वारा पीठ भी थपथपाई।दोनों को जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ