छठे आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नालंदा वर्ल्ड स्कूल में छठे आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ महापौर डॉ अजय सिंह के द्वारा किया गया।
इस चैम्पियनशिप मे 10 से 12 राज्य की टीमों ने भाग लिया। जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बरेली आदि इत्यादि भाग लिया। इस अवसर पर नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ सुभाष चौधरी डायरेक्टर मुकुल चौधरी प्रिंसिपल उपस्थित रहे। चैंपियन कराटे चैंपियनशिप के लिए कराटे चैंपियनशिप के अध्यक्ष संदीप मोगा, टेक्निकल डायरेक्टर निर्देशक ग्रैंड मास्टर शाओलिन कुंग फू राजेश आर्य, कराटे कोच बिट्टू सोनकर, कराटे कोच निशांत गुप्ता, कराटे कोच राकेश गुप्ता, कराटे कोच मनोज बालियान, संजीव कुमार, रोहि-त कुमार, अल्ताफ खान, शिवानी साहू, आदि कई कोच मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ