Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवरात्रि पर शिव भक्तों ने पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का किया जलाभिषेक

शिवरात्रि पर शिव भक्तों ने पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का किया जलाभिषेक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सावन माह की शिवरात्रि पर आज शिव भक्तों ने बम-बम भोले के जयकारों के बीच समस्त शिवालयों में जलाभिषेक किया और भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सुख स्मृद्धि की कामना की। देर शाम कांवड़ियों ने भी हरिद्वार से लाये पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

आज नगर के प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों ने लगभग सुबह 4.00 बजे से ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आरती पूजा अर्चना की। इस दौरान कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए थे, जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक किए जाने के लिए मंदिरों में पहुंचने लगे थे और अटूट आस्था व विश्वास के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का पंचामृत से स्नान कराकर बेल पत्र, फल, फूल के साथ पूजा अर्चना करते हुए सुख स्मृद्धि की कामना की और मध्य रात्रि से कांवड़ियों का मंदिर में आवागमन शुरू हो गया था। आज देर शाम लगभग पौने नौ हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ तीर्थ यात्रियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया, क्योंकि आज देर शाम ही महाशिवरात्रि पर्व आरंभ हुआ था। इसके अलावा चकरौता रोड स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर में आज सावन माह की शिवरात्रि पर सुबह 4 बजे से ही जल चढ़ाने वालों का तांता लग गया और श्रद्धालु सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए और भगवान शिव का जलाभिषेक कर बेल पत्र, फल फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा शंकलापुरी स्थित शंकलेश्वर महादेव मंदिर, रानी बाजार स्थित श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर एवं बेहट रोड प्रेमपुरी स्थित श्री पारेश्वर महादेव मंदिर, नवीन नगर स्थित शिव मंदिर, हकीकत नगर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर, चौक घंटाघर स्थित श्री हनुमान मंदिर, रेलवे कालोनी स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर, बेहट रोड स्थित श्री गणेश्वर मंदिर सहित नगर के समस्त शिवालयों मंे श्रद्धालुओं ने अटूट आस्था व विश्वास के साथ बम-बम भोले के जयकारों के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और नगर निगम की ओर से विशेष साफ-सफाई के साथ-साथ रंगोली भी सजायी गयी थी। जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर