बकाया भुगतान न मिलेगा तो आशा व संगीनियां करेगी सामूहिक आत्मदाह
हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर पिछले कई दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन में आशाओं व संगिनियों ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी जिला प्रशासन उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है जिसके चलते उन्होंने आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर हैं, जब तक कि पूरे जिले का एक-एक आशा व संगीनी का बकाया पैसा उनके खातों में नहीं हों जाता तब तक वह चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रशासन वह अपने अधिकारियों को गुमराह कर रहा है जबकि उनके द्वारा मांगे के सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दे रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी आंदोलनकारी महिलाओं का पैसा उनके खातों में नहीं भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि केवल पैसा हाथों में भेजने की सीधी लड़ाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कल तक उनका पैसा उनके खातों में नहंी डाला गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जायेगा। धरना स्थल पर मुख्य रूप से कमलेश, मिथलेश, नसीम, संतोष, उषा, लता, मिनाक्षी, प्रवेश, रेखा, राखी, मंतलेश आदि भारी संख्या में आशा बहुएं मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ