Ticker

6/recent/ticker-posts

मानसून सीजन का सबसे सक्रिय दौर अगले चार दिन उत्तर भारत को करेगा प्रभावित

सहारनपुर समेत उत्तर भारत मे तीव्र गति सक्रिय हुआ  मानसून ,

मानसून सीजन का सबसे सक्रिय दौर अगले चार दिन उत्तर भारत को करेगा प्रभावित

रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

सहारनपुर-सहारनपुर समेत उत्तर भारत मे बीते कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार मे आयी सुस्ती एक बार फिर से सक्रिय होती दिखाई दे रही है।शानिवार को पश्चिमी विक्षोभ और कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण मानसून अपने पूरे शबाब पर नजर आया। मानसून की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिन मानसूनी बारिश उत्तर भारत के राज्यो में जमकर बरसने को तैयार है।

दरअसल सक्रिय पश्चिमी-विक्षोम के साथ एक चक्रवातों हवाओं का  क्षेत्र उत्तर राजस्थान पर मौजूद है  और मानसूनी रेखाऐ बीकानेर अजमेर गुना दमोह और बार-बार से गुजर रही है वही एक नया कम दबाव का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ और उसके आसपास  के इलाकों पर मौजूद है इन सभी मौसमी प्रणाली के मेल के कारण उत्तर और उत्तर पश्चिमी भारत बरसातों के अच्छे दौर से सराबोर होने को तैयार है । बता दे कि उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखण्ड पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कई जगह हल्की से मध्यम तो कुछ जगह भारी बारिश  देखने को मिलेंगी।पूरे पंजाब मे बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश देखी जायेगी । जबकि चंडीगढ सहित उतर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी पंजाब में भारी बारिश देखी जायेगी।इसके साथ हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे हल्की से मध्यम और कुछ जगह भारी बारिश देखने को मिलेंगी। मौसम जानकारो के अनुसार मानसून का ये सबसे सक्रिय दौर तीन से चार दिन तक उत्तर भारत में लम्बी और अच्छी बारिश दे कर जा सकता है। उधर मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर यैलो और ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर धन वर्षा