Ticker

6/recent/ticker-posts

मुहर्रम की तैयारियो के संबंध में शांति समिति की हुई बैठक

मुहर्रम की तैयारियो के संबंध में शांति समिति की हुई बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आगामी मोहर्रम के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न समुदायों के संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में समिति के सदस्यों से समस्याओं एवं उनके निराकरण संबंधी सुझाव लिए।

डीएम ने कहा की साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखते हुये पर्व को रीत-रिवाज के साथ मनायें। यह क्षेत्र हमेशा से आपसी भाईचारा व गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। सभी धर्म शांति का संदेश देते हैं। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं। समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि एक दूसरे की धार्मिक भावनाएं आहत हों। ताजिया परंपरागत मार्गों पर से ही निकाले जाएं। ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप रहे। अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा ना डालें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी भी समुदाय की भावनायें आहत हों। जिला मजिस्ट्रेट ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। जलूस के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो, विद्युत विभाग तारों को ताजियों की ऊॅचाई के हिसाब से दुरूस्त कर लें। साथ ही पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी को जुलूस संबंधी क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को जुलूस मार्ग पर 02 एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जुलूस वाले मार्गों का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी गड्ढे और जलभराव की स्थिति न हो। संबंधित सभी अधिकारी समिति के सदस्यों से निरंतर सम्पर्क में रहें। संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा की तरह ही इस पर्व को भी सकुशल संपन्न कराएं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात श्री सागर जैन, श्री शीतल टण्डन, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री राजेश जैन, जामा मस्जिद प्रबंधक मौलवी फरीद, श्री जयनाथ शर्मा, श्री ब्रित चावला, श्री आमिर खान, डॉ0 अतहर इकबाल जैदी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित